जब इन्वेस्ट करें पैसा तो हो जाएं सचेत

जब इन्वेस्ट करें पैसा तो हो जाएं सचेत, होगा फायदा सचेत एक ऑनलाइन पोर्टल है। रिजर्व बैंक ने अवैध तरीके से डिपॉजिट लेने वाली कंपनियों पर अंकुश लगाने के लिए इस पोर्टल को लांच किया है। आप http://sachet.rbi.org.in/ लिंक पर क्लिक करके सचेत पोर्टल पर जा सकते हैं। सचेत पोर्टल पर अवैध तरीके से डिपॉजिट लेने वाली कुछ कंपनियों के बारे में भी जानकारी दी गई है। सचेत से कैसे उठा सकते हैं फायदा अब आप भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट सचेत पर जाकर यह जान सकते हैं कि इस कंपनी को डिपॉजिट लेने की अनुमति मिली हुई है या नहीं। इसके साथ ही अगर आपका पैसा किसी कंपनी में फंस गया तो आप सचेत वेबसाइट पर जाकर इसकी कंप्लेन भी कर सकते हैं। पहले चेक करें कंपनी का रजिस्ट्रेशन अगर आप किसी कंपनी में पैसा लगा रहे हैं या उसकी स्कीम में पैस जमा कर रहे हैं तो सबसे पहले आप सचेत की वेबसाइट पर जाकर चेक करें कि यह कंपनी आरबीआई या किसी और रेगुलेटर के पास रजिस्टर्ड या नहीं। सचेत वेबसाइट पर आरबीआई, सेबी, नेशनल हाउसिंग बैंक, बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीए), पेंशन फंड रेगुलेटर पीएफआरडीए जैसे रेगुलेटर के पास रजिस्...