Posts

Showing posts from May, 2017

किसी और के Whatsapp को अपने मोबाईल में कैसे यूज करें (हैक)

Image
किसी और के Whatsapp को अपने मोबाईल में कैसे यूज करें (हैक) आपको अपने स्मार्टफोन में एक ऐप Whatscan for WhatsApp इंस्टाल करना होगा। ये ऐप आप गूगल स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं। जिसके भी मैसेज को पढना चाहते हैं तो उसका फोन कुछ देर के लिए लेना होगा। क्योंकि आपको कुछ कोड को स्कैन करना होगा। उसका फोन लेने के बाद आपको उसके वाट्सऐप को खोलना होगा। और इसके बाद सेटिंग वाले ओप्सन को क्लिक करना होगा। इसमें आपको एक वाट्सऐप वेब का ओप्सन दिखाई देगा आपको उस ओप्सन पर क्लिक करना है। उस ओप्सन को क्लिक करने के बाद आपको अपने फोन में डाउनलोड किये हुए उस ऐप को खोलना होगा। उसमें आपको एक QR कोड दिखाई देगा। उस कोड को आपने उस दूसरे फोन में स्कैन करना है। और बस कुछ ही देर में उसके फोन का वाट्सऐप आपके फोन में चलने लग जायेगा। और उसको पता भी नहीं चलेगा। इस तरह से आप देख सकते हैं की वह क्या करता है और आप उसके मैसेज को भी पढ सकते हो और उनका जवाब भी दे सकते हैं।

पुराने इलेक्ट्रोनिक्स समान को बेचकर पर्यावरण को बचाएं।

Image
पुराने इलेक्ट्रोनिक्स समान को बेचकर पर्यावरण को बचाएं। www.karmarecycling.in- एक ऐसा प्‍लैटफॉर्म यहां आप अपने पुराने और डिफेक्टिव स्‍मार्टफोन, टैबलेट, लैपटोप और आईफोन को आसानी से बेच सकते हैं। अन्‍य सभी साइट्स की तरह कर्मा रिसाइक्लिंग भी ऑन द स्‍पॉट आपके गैजेट की वैल्‍यू बता देती है और उसके आधार पर आप गैजेट को बेचने का फैसला ले सकते हैं। www.reglobe.in- यहां पर टीवी, डेस्‍कटॉप कंप्‍यूटर और गेमिंग के पुराने गैजेट्स आसानी से बेचे और खरीदे जा सकते हैं। यह साइट फिलहाल कैश में पेमेंट करती है। मतलब जब आपके घर से गैजेट को फ्री पिकअप किया जाएगा। उसी समय आपको गैजेट का तय प्राइस भी दिया जाएगा। स्‍टेटस और अन्‍य जानकारी ईमेल पर कस्‍टमर्स को लगातार दी जाती है। www.moswap.in– स्‍मार्टफोन से लेकर कंप्‍यूटर्स तक हर गैजेट यहां पर बेचा जा सकता है। दूसरी साइट्स के जैसे ही मोस्‍वैप भी आपको प्राइस कोट करता है और ऑनलाइन ही आप अपना गैजेट बेच देते हैं।  इसके बाद फ्री पिकअप के साथ ही आपको पेमेंट की जाती है। साइट पर आप अपने गैजेट्स का पिकअप स्‍टेटस और अन्‍य चीजें भी ट्रैक कर सकते है। www.atterobay.co...