Online pran card kaise banaye

Online pran card kaise NPS यानि नेशनल पेंशन स्कीम। NPS में 18 साल से लेकर 60 साल तक के लोग अपना खाता खोल सकते हैं। NPS अकाउंट ऑफलाइन तो खोला ही जा सकता है लेकिन अब आप इसे ऑनलाइन तरीके से भी खोल सकते हैं। इस ऑनलाइन फैसिलिटी को eNPS नाम दिया गया है। ऑनलाइन NPS अकाउंट खोलने की पूरी प्रोसेस enps.nsdl.com पर मौजूद है। पहला स्टेप - eNPS की साइट enps.nsdl.com पर जाएं। - अब रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। - अब जो पेज खुले उसमें न्यू रजिस्ट्रेशन को चुनें। - रजिस्ट्रेशन के लिए आप आधार या पैन नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। दूसरा स्टेप -पैन नंबर चुनने पर - अगर आप पैन के जरिए NPS अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आपको बैंक भी चुनना होगा। - बैंकों के ऑप्शन आएंगे और आपको अपने उस सेविंग्स अकाउंट वाले बैंक को चुनना है, जिसे आप NPS से जोड़ना चाहते हैं। - इसके बाद बैंक आपका KYC वेरिफिकेशन करेगा और चार्ज के रूप में आपके अकाउंट से 125 रुपए तक डिडक्ट करेगा। आधार नंबर चुनने पर - आधार का ऑप्शन लेने पर और सभी जरूरी डिटेल्स भरने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। ...