Online pran card kaise banaye

Online pran card kaise


NPS यानि नेशनल पेंशन स्‍कीम। NPS में 18 साल से लेकर 60 साल तक के लोग अपना खाता खोल सकते हैं।
NPS अकाउंट ऑफलाइन तो खोला ही जा सकता है लेकिन अब आप इसे ऑनलाइन तरीके से भी खोल सकते हैं।
इस ऑनलाइन फैसिलिटी को eNPS नाम दिया गया है। ऑनलाइन NPS अकाउंट खोलने की पूरी प्रोसेस enps.nsdl.com पर मौजूद है।

पहला स्‍टेप
 - eNPS की साइटenps.nsdl.com पर जाएं।
- अब रजिस्‍ट्रेशन पर क्लिक करें।
- अब जो पेज खुले उसमें न्‍यू रजिस्‍ट्रेशन को चुनें।
- रजिस्‍ट्रेशन के लिए आप आधार या पैन नंबर का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

दूसरा स्‍टेप
-पैन नंबर चुनने पर
- अगर आप पैन के जरिए NPS अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आपको बैंक भी चुनना होगा।
- बैंकों के ऑप्‍शन आएंगे और आपको अपने उस सेविंग्‍स अकाउंट वाले बैंक को चुनना है, जिसे आप NPS से जोड़ना चाहते हैं।
- इसके बाद बैंक आपका KYC वेरिफिकेशन करेगा और चार्ज के रूप में आपके अकाउंट से 125 रुपए तक डिडक्‍ट करेगा।
आधार नंबर चुनने पर
- आधार का ऑप्‍शन लेने पर और सभी जरूरी डिटेल्‍स भरने के बाद आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
- इस OTP को निर्धारित स्‍पेस में डालें और कन्‍टीन्‍यू पर क्लिक करें।

तीसरा स्‍टेप
- कन्‍टीन्‍यू पर क्लिक करने के बाद आपको एक एकनॉलेजमेंट नंबर मिलेगा। इसके बाद ओके पर क्लिक कर आगे बढ़ें।
- अपनी पर्सनल डिटेल्‍स भरें। उसके बाद सेव एंड प्रोसीड पर क्लिक करें।
- अब ऑनलाइन बैंकिंग वाले बैंक अकाउंट की डिटेल्‍स डालें।

चौथा स्‍टेप
-अब आपको अपना पेंशन फंड मैनेजर चुनना होगा। साथ ही इनवेस्‍टमेंट ऑप्‍शन भी मौजूद होंगे।
- अब नॉमिनी डिटेल्‍स भरें।
- इसके बाद अपने अकाउंट के कैंसिल्‍ड चेक, फोटो और सिग्‍नेचर की स्‍कैन्‍ड कॉपी अपलोड करें।
- आधार नंबर के जरिए अकाउंट खोलने पर आपकी फोटो व डेमोग्राफिक डिटेल्‍स ऑटोमेटिक आ जाएंगी।
- आप चाहें तो इस फोटो को बदल भी सकते हैं।

पांचवां स्‍टेप

-आपको NPS में पहला पेमेंट करना होगा।

- कॉन्‍ट्रीब्‍यूशन की मिनिमम लिमिट 500 रुपए है।
- यह पेमेंट नेट बैंकिंग या क्रेडिट कार्ड के जरिए किया जा सकता है।

छठा स्‍टेप
-पेमेंट हो जाने के बाद आपका परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (PRAN) और पेमेंट की रसीद जनरेट हो जाएंगे।
- अब डाउनलोड रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म/ई-साइन पर क्लिक करें।

सातवां स्‍टेप
-ई-साइन ऑप्‍शन लेने पर
- अगर आप ई-साइन चुनते हैं तो आपको अपना आधार नंबर डालना होगा और OTP जनरेट करना होगा।
- इसके बाद आपके आधार रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर UIDAI की ओर से आए OTP को निर्धारित स्‍पेस में डालना होगा।
- इसके बाद फॉर्म ई-साइन हो जाएगा और आपका अकांउट खुल जाएगा।
प्रिन्‍ट या कुरियर का ऑप्‍शन लेने पर
- अगर आप फॉर्म को प्रिन्‍ट या कुरियर का ऑप्‍शन चुनते हैं तो आपको इस पर अपना फोटो लगाना होगा और साइन करने होंगे।
- इसके बाद प्रान के अलॉट होने वाली तारीख के 90 दिनों के अंदर फॉर्म को सेंट्रल रिकॉर्डकीपिंग एजेंसी (CRA) को भेजना होगा।

लेकिन ई-साइन का ऑप्‍शन चुनने पर आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है।

Comments

Anonymous said…
Ok
Anonymous said…
Ok

Popular posts from this blog

लिंग के सभी विकार दूर करने के उपाय

जब इन्‍वेस्‍ट करें पैसा तो हो जाएं सचेत