SBI में अकाउंट क्‍लोज कराने का चार्ज नहीं लगेगा

1 Oct से बदल जाएंगे नियम,

*1 अक्टूबर से SBI में मिनिमम बैलेंस लिमिट कम हो जाएगी

1अक्टूबर से मेट्रो सेंटर्स में यह मिनिमम अकाउंट बैलेंस लिमिट 5000 रुपए से घटकर 3000 हो जाएगी।

 अब मेट्रो और अर्बन सेंटर को एक ही कैटेगरी में माना जाएगा। इसके साथ ही बैंक अब नाबालिगों, पेंशनर्स और सब्सिडी के लिए खोले गए अकाउंट्स पर मिनिमम बैलेंस का चार्ज वसूल नहीं करेगी।

*SBI में अकाउंट क्‍लोज कराने का चार्ज नहीं लगेगा

1 अक्‍टूबर से एसबीआई अपने कस्टमर्स से अकाउंट खोलने के एक साल बाद उसे क्लोज कराने पर कोई चार्ज नहीं लेगा।

अकाउंट खोलने के 14 दिन के अंदर भी उसे क्लोज कराया जाता है तो उस पर चार्ज नहीं लगेगा, लेकिन 14 दिन के बाद और एक साल पूरा हाेने से पहले अकाउंट क्लोज कराया तो 500 रुपए और जीएसटी देना होगा।

अकाउंट होल्डर की मौत के बाद उसके अकाउंट का सेटलमेंट करने और अकाउंट बंद करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।



*टोल प्लाजा पर लाइन नहीं लगानी होगी

1 अक्‍टूबर से नेशनल हाईवे पर बने सभी टोल प्‍लाजा पर फास्‍टैग लगी गाड़ियां बिना रुके गुजर सकेंगी। नेशनल हाईवे अथॉरिटी (एनएचएआई) के मुताबिक, सभी टोल प्‍लाजा पर शुक्रवार से डेडिकेटिड फास्‍टैग लेन तैयार हो गई है। इस लेन पर ऑपरेशन भी शुरू हो गया है। केंद्र सरकार ने पिछले साल फास्‍टैग लॉन्‍च किया था।

फास्‍टैग सिस्टम में गाड़ी के शीशे पर एक टैग लगाया जाता है। टोल प्‍लाजा पर लगी डिवाइस उसे रीड कर लेती है और टोल टैक्स टोल प्लाजा के अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है। फास्‍टैग को रिचार्ज कराना भी आसान है। इसे ऑनलाइन भी रिचार्ज किया जा सकता है। कई बैंकों को इसके लिए ऑथराइज्ड किया गया है।

Comments

Anonymous said…
Ok
Anonymous said…
Ok

Popular posts from this blog

लिंग के सभी विकार दूर करने के उपाय

जब इन्‍वेस्‍ट करें पैसा तो हो जाएं सचेत

Online pran card kaise banaye