AADHAR CARDआधार कार्ड यहां से डाउनलोड करें
![]() |
जब आपके पास आधार नंबर या एनरॉलमेंट नंबर आ जाए तो आप https://eaadhaar.uidai.gov.in/ इस को खोले
लिंक को खोलते ही आपको एनरॉलमेंट नंबर या आधार नंबर चुनने का ऑप्शन मिलेगा।
आपके पास आधार नंबर या एनरॉलमेंट नंबर में से जो भी है उसे विकल्प को सिलेक्ट करें और फिर नीचे दिए कॉलम में अपना पूरा नाम, पिन कोड, कैप्चा कोड, मोबाइल नंबर लिख दें।
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आएगा। इस ओटीपी को डालने के बाद आप अपना ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर मोबाइल नंबर बदल गया है तो क्या करें
अगर, आपने जो मोबाइल नंबर एनरॉलमेंट के समय दिया था वह बदल गया है तो ऐसे स्थिति में आपको एनरॉलमेंट नंबर या आधार नंबर लेने के लिए आपको नजदीकी आधार केंद्र जाना होगा। वहां जाकर नए मोबाइन नंबर को अपडेट करा सकते हैं। अगर, आप आधार एनरॉलमेंट केंद्र नहीं जाना चाहते हैं तो डाक के जरिए भी इन्फॉर्मेशन को अपडेट करा सकते हैं। ऑफलाइन सुधार करने के लिए आपको एक फॉर्म डाउनलोड करना होगा। इस फॉर्म को आप इस लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। http://uidai.gov.in/images/update_request_form_08_01_2016.pdf
आधार कार्ड में ऑफलाइन सुधार के लिए डाक का पता है:
यूआईडीएआई
पोस्ट बॉक्स नंबर-10
छिंदवाड़ा,
मध्य प्रदेश - 480001, भारत
यूआईडीएआई
पोस्ट बॉक्स नंबर-99,
बंजारा हिल्स,
हैदराबाद - 500034, भारत
ऑनलाइन पता कर सकते हैं नजदीकी एनरॉलमेंट सेंटर
आधार कार्ड नहीं पहुंचने या एनरॉलमेंट स्लिप खो जाने के बाद आप नजदीकी एनरॉलमेंट सेंटर में इसके बारे में पता कर सकते हैं। आप यूआईडीएआई की वेबसाइट से नजदीकी एनरॉलमेंट सेंटर की जानकारी ले सकते हैं। इस https://appointments.uidai.gov.in/easearch.aspx लिंक के जरिए आप अपने नजदीकी एनरॉलमेंट सेंटर का एड्रेस पता कर सकते हैं।
टोल फ्री नंबर से ले सकते हैं सहायता
Comments
pelese coll me 7510013992
help me
plse
Post a Comment